पलारी
भरूवाडीह सहित अंचल में धूमधाम से किया गया गणेश जी का विसर्जन

( डोमार साहू ) ग्राम भरूवाडीह सहित आसपास क्षेत्र में गणेश जी का विसर्जन भजन कीर्तन के साथ धूमधाम से किया गया लोग गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जय कारो के साथ पूजा अर्चना कर तालाब एवं नदी में गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया वही भरूवाडीह में गणेश जी की प्रतिमा का ग्रामीण जनों द्वारा गाजे बाजे के साथ धूमधाम से विसर्जन तालाब में किया गया इस दौरान भक्तगण गणेश जी की भक्ति में लीन थे इस अवसर पर गंगाराम साहू कुलेश्वर साहू चेतन साहू रामचंद सेन सहदेव निषाद आशिफ बड़ी संख्या में समलित हुवे