पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में करियर पर कार्यशाला आयोजित

राकी साहू लवन,जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में आज दिनांक 13 जनवरी को प्राचार्य बी गिरजा जवाहर नवोदय विद्यालय के मार्गदर्शन में करियर पर कार्यशाला आयोजित किया गया इस अवसर पर करियर काउंसलर एवं परामर्श मनोवैज्ञानिक सुयश ठाकुर एवं उनके सहयोगी विनिमय झा द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बाद सही करियर चुनने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि उनके रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा करियर बनाएं एवं उचित क्षेत्र का चुनाव करें स्कूल के बाद विभिन्न प्रकार के कोर्स किस प्रकार कर सकते हैं उसके लिए कितने अवसर हैं और किस प्रकार सफलता प्राप्त कर सकते हैं इस पर उन्होंने जोर दिया इस अवसर पर मंदोदरी सेठ वरिष्ट शिक्षिका प्रदीप कुमार पीईटी एवं मोनिका ठाकुर काउंसलर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र सिक्का ग्रंथपाल ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य में अच्छा करियर बनाने हेतु शुभकामनाएं दिए।










