छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ महतारी गीत यु ट्यूब पर हुआ रिलीज़

रायपुर।छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं पर आधारित एक नया गीत छत्तीसगढ़ महतारी को यू ट्यूब पर ए डी म्यूजिक के चैनल पर रिलीज़ किया गया है। इस गीत को खिलेश्वरी बांधे और ललित कुमार शान ने अपनी मधुर आवाज़ दी है।
गीत के निर्माता एवं निर्देशक अंजोरदास बांधे हैं, जबकि गीतकार खिलेश्वरी बांधे हैं। संगीतकार मनोज दीवान है।
कोरियोग्राफी विक्की माखीजा ने की है, कैमरा पर अमितजीत भारती का काम रहा और एडिटिंग लक्की देवांगन व कौशल्या बंजारे ने की है।
गीत में छत्तीसगढ़ी संस्कृति, वेशभूषा और परंपराओं को खूबसूरती से दर्शाया गया है। कलाकारों की प्रस्तुति और छत्तीसगढ़ महतारी के प्रति आस्था दर्शकों को आकर्षित कर रही है और लोग इस गीत को खूब पसंद कर रहे है