लवन

सुविधाओं पर आस्था भारी, पथरीले गिट्टी रास्ते पर दंडवत करते मंदिर पहुँच रहे है श्रद्धालु

( राकी साहू लवन ). नगर पंचायत लवन में स्थित प्राचीन मां महामाया देवी मंदिर है जहां प्रतिवर्ष चैत्र एवं शारदीय नवरात्रि पर्व पर लाखों की संख्या में क्षेत्र सहित प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु गण माता रानी के दर्शन करने लवन पहुँचते है 3 अक्टूबर से नवरात्र प्रारंभ है प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं वही मन्नत पूरा होने पर बहुत से श्रद्धालु खाली पैर एवं दंडवत करते मंदिर माता रानी के दरबार में पहुंच रहे हैं

लेकिन मंदिर पहुंचने वाले जितने भी मार्ग हैं उस रोड की स्थिति बद से बदतर है किसी रास्ते में भयंकर कीचड़ का अंबार है तो किसी रास्ते में बड़े-बड़े नुकीले बोल्डर पत्थर बिछे हुए हैं सुविधाओं पर आस्था भारी पड़ रहा है बड़े-बड़े नुकीले पथरीले गिट्टी बिछे रास्तों पर श्रद्धालु दंडवत करते मंदिर पहुंच रहे हैं वही खानापूर्ति के लिए महज एक दिन ही मंदिर पहुंच मार्ग में पानी डाला गया पश्चात रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई कर्मा माता तहसील चौक से मंदिर की दूरी लगभग 2 से 3 सौ मीटर की आसपास ही होगी रात्रि में रास्ते में अत्यधिक अंधेरा रहता है पूरे रास्ते में एक बल्ब भी नहीं लगी है नगर के भीतर जाने वाला यह प्रमुख मार्ग है जिसकी स्थिति भयंकर खराब है लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि कुंभकर्णी निद्रा में सोए हुए हैं विदित हो कि नगर के कर्मा माता तहसील चौक से मां महामाया देवी मंदिर जाने वाला यह प्रमुख मुख्य मार्ग विगत कई वर्षों से विकास को तरस रहा है नगर के जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के चलते ही इतने वर्षों में यह रोड नहीं बन पाया ज्ञात हो कि इस रोड के लिए पूर्व में भी एक करोड़ एक लाख रु का स्वीकृति प्रदान हुई थी जिसका टेंडर भी हो गया था लेकिन अज्ञात कारणो से वह निरस्त हो गया अब वर्षों बीत जाने के बाद भी रोड नहीं बन पाया नगर की विडंबना है की नगर के कुछ जनप्रतिनिधि आंख मूंदकर इस अव्यवस्था स्थिति का लुत्फ उठा रहे हैं और इन सब के बीच पीस रही है तो सिर्फ जनता इस जनता की 5 साल में सिर्फ एक बार पूछ परख होती है चुनाव निकलने के बाद यही जनता जनप्रतिनिधियों के आगे पीछे घूमते रहते है स्थानीय जनप्रतिनिधि इस स्थिति का निराकरण करने के बजाय एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं ना तो नगर की बदहाल स्थिति सुधर रही है ना ही लोगो को सुचारू रूप से सुविधा मिल रही

इस संबंध में पार्षद मृत्युंजय पांडे एवं पूर्व एल्डरमैन सतीश पांडे से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारियों एवं वार्ड के जनप्रतिनिधि द्वारा ध्यान नहीं दिया गया सरकार बदली और पैसा लैप्स हो गया उदासीनता के कारण रोड की हालात बदतर है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है

नगर वासी योगेश साहू ,पंकज अग्रवाल ने कहा की जिम्मेदार अधिकारी एवं पार्षदों के निष्क्रियता के चलते यह नगर का प्रमुख मार्ग की हालत खराब है नगर में कुछ ऐसे रोड स्वीकृत हुए हैं जहां लोग नही जाते और इस मंदिर जाने के मार्ग में दिनभर नगर वासी सहित बाहर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं उसे स्वीकृति प्रदान नहीं की गई यह नगर के लिए दुर्भाग्य है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button