Uncategorized
शहीद वीर नारायण स्कूल में हुआ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

लवन- आज दिनाक 18/07/24 शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति विद्यालय लवन में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चो ने विकसित छत्तीसगढ़ मेरे सपनो का खुशाल छत्तीसगढ़ विषय पर निबंध लिखा तथा बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया. जिसमे संस्था के प्रचार्या लक्ष्मी सोनवानी एवम व्याख्याता मालिक राम वर्मा, त्रिवेणी वर्मा, अनित कैवर्त्य , हुसैन टंडन,टिकेश डहरीय, भरत कैवर्त्य एवम शाला परिवार उपस्थित थे।