युवा गौ सेवक भवानी शंकर सिंह चंदेल का दशगात्र एवं चंदन पान का कार्यक्रम हुआ संपन्न


जांजगीर चांपा (शक्ति):- ग्राम हथनेवरा के सरपंच मोनिका तुफ़ान सिंह चंदेल के छोटे अनुज गांव के चहेते प्रतिष्ठित एवं युवा गौ सेवक भवानी शंकर सिंह चंदेल का तेरह तारीख़ बुधवार को सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था।
जिसका आज पैतृक ग्राम हथनेवरा में दशगात्र व चंदन पान कार्यक्रम संपन्न हुआ ।।
गत सप्ताह पूर्व पीआईएल मार्ग से दो साथीयों के साथ मोटरसाइकिल में कार्य समाप्त होने के बाद गांव की ओर लौट रहे थे। सामने वालें वाहन सवार को बचाने के उद्देश्य से अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो जाती है , और सड़क में गिर पड़ते हैं जिससे भवानी शंकर सिंह चंदेल के सर मे गहरी चोट आती है एवं अन्य दो साथी जख्मी हो जातें हैं
इस दरमियान एक साथी के द्वारा तत्काल एम्बुलेंस को सुचना देके चांपा के एनकेएच अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया जाता है एक रात इलाज के बाद अपोलो के डाक्टरों द्वारा रायपुर रेफर किया गया , जहां चार दिनों तक इलाज़ के बाद रायपुर के डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया ।

जैसें ही निधन की सूचना मिली गांव में मातम सा छा गया मृत युवक भवानी सिंह पीआईएल में ठेकेदार के रुप में कार्य करता था , बाकी बचें समय में गौ सेवा समिति हथनेवरा में सक्रिय भूमिका निभाता था , ऐसे मिलनसार युवा का अचानक चलें जाना गांव व समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है , आज परिजनों के मौजूदगी में दशगात्र व चंदन पान कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस बीच ग्राम के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक , युवा वर्ग , एवं काफ़ी संख्या में गौ सेवा समिति के युवक मौजुद थे।।
संवाददाता – लोकनाथ साहू