लवन पहुंच गया बाघ लोगो मे दहशत बेवजह घर से बाहर न निकले अपील

(रॉकी साहू लवन) – सोमवार को लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करदा, मरदा एवं कोरदा खार खेत में बाघ देखने की खबर जैसे ही लोगों को लगी लोग दहशत में आ गए वहीं आसपास क्षेत्र के गांव में सरपंचों द्वारा मुनादी करा दी गई है कि लोग अपने घर में ही रहे धान लुआई मिंजाई हेतु अभी खेत तरफ ना जाएं वही बाग को लेकर लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रतिक्रिया व्यक्त करते सुनने को मिल रहे हैं कई लोगों ने बताया कि वह स्वयं ही पांच बाघ देखे हैं तो कोई बता रहा है कि उन्होंने तीन बाघ देखे हैं। बाघों की संख्या कि अभी पुष्टि नहीं हुई है कि बाग कितने हैं वही वन विभाग द्वारा बाग को खोजने टीम गठित कर दी गई है एवं लोगों से बाहर नहीं निकलने अपील की गई है वहीं देर शाम लवन नगर के लोगों ने बताया कि बाघ मरदा, करदा, कोरदा होते लवन पहुंच चुका है फिलहाल बाघ लवन अंचल के किस तरफ है इसकी अभी पूर्ण जानकारी नहीं है लोगों से अपील है कि लोग अभी बेवजह घर से बाहर न निकले और घर पर रहें सुरक्षित रहें।