लवन में भयानक एक्सीडेंट एक महिला की दर्दनाक मौत तीन लोग घायल

( राकी साहू ) आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है वहीं रोड दुर्घटना में लोग बे मौत मर रहे हैं लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से राहगीर लोगों में दहशत उत्पन्न है वही गुरुवार को लवन कसडोल मुख्य मार्ग में लवन लक्ष्मी राइस मिल के पास समय 4 बजे के आसपास एक ट्रेलर और माजदा गाड़ी में भयंकर एक्सीडेंट होने के कारण रोड में चल रहे मोटरसाइकिल उनके चपेट में आ जाने के कारण उसमें सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई एवं कुल तीन लोग घायल हो गए तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन ले जाया गया जहां गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय बलौदा बाजार रेफर किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार लवन कसडोल मेंन रोड में लक्ष्मी राइस मिल के आसपास गुरुवार को शाम को 4 बजे ट्रेलर गाड़ी एवं माजदा गाड़ी के आपस में ज़बरदस्त भिड़ंत हुई जिससे ट्रेलर गाड़ी और माजदा गाड़ी के सामने हिस्सो के परखच्चे उड़ गए हैं रोड में चल रहे मोटरसाइकिल उन दोनों के एक्सीडेंट के समय उनके चपेट में आ गया जिससे मौके पर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक महिला का नाम बृहस्पति बाई वर्मा उम्र 40 वर्ष है वह ग्राम चरौदा (कसडोल) एवं गंभीर घायल रुपेश वर्मा उम्र 26 वर्ष ग्राम चरौदा कसडोल एवं अन्य घायल भरत सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष ग्राम परसदा जिला महासमुंद एवं घायल जितेंद्र कुमार उम्र 18 वर्ष पटना बिहार का रहने वाला है वही लवन पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को लवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां घायलों को गंभीर अवस्था देख जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार रेफर किया गया वहीं पुलिस पूरे दुर्घटना की जांच में जुट गई है।