श्रीमद्भागवत महापुराण कथा श्रवण करने पहुंच रहे श्रद्धालु

बलौदा बाजार – ग्राम पनगांव में चक्रधारी परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण यज्ञ का आयोजन किया गया है। कथावाचक पंडित भानुप्रताप शर्मा ने श्रीकृष्ण जन्म उत्सव, वामन अवतार का प्रसंग सुनाया।
पंडित श्री शर्मा ने वामन अवतार की कथा में बताया कि भगवान ने राजा बलि से दान में तीन ही पग मांगा। पहले पग में राजा बलि का मन नापा, दूसरे में पूरी सृष्टि को नाप दिया। जब तीसरे पग की बारी आई तो राजा बली ने अपना शीश आगे कर दिया। जिस पर भगवान के द्वारा पैर रखने पर वह पाताल में समा गया। इसके अलावा समुद्र मंथन, श्री राम जन्म, कृष्ण जन्म की कथा भी सुनाया गया।
आगे कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ता है तब प्रभु का अवतार धर्म की स्थापना के लिए होता है। जीवन में भागवत कथा सुनना व्यक्ति का सौभाग्य है। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के श्रवण हेतु श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं।