जैत खाम में माथा टेके व लक्ष्मणेश्वर मंदिर खरौद में फूल चढ़ा कर जलाभिषेक की

राकी साहू , पूर्व कैबिनेट मंत्री जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर शिवकुमार डहरिया में आज 16 मार्च को गृह निवास पलारी से लवन पहुंचकर बाबा गुरु घासीदास के जैत खाम में माथा टेक एवं सतनामी समाज लवन के द्वारा आयोजित गिरौदपुरी मेला समापन के बाद दर्शन लाभ लेकर लौट रहे दर्शनार्थियों के लिए भोजन भंडारा की व्यवस्था की गई है जहां डॉ, डहरिया पहुंचकर भक्तों से हाल-चाल पूछे इसके बाद जांजगीर चांपा जिला के खरौद स्थित प्राचीन लक्ष्मणेश्वर शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पुष्प माला के साथ आरती लिए डॉ डहरिया के साथ क्षेत्र के सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता साथ रहे। बताया गया कि पामगढ़ विधानसभा में पामगढ़ विधायक श्रीमती शेष राज हरवंश की उपस्थिति में विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का है आयोजनखरौद किया गया था जिसमें नवागढ़ व पामगढ़ ब्लॉक के जोन सेक्टर व बूथ के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।