डॉक्टर ने यूट्यूब से देखकर किया आपरेशन 15 साल के बच्चे की हो गई मौत

एक झोला छाप डॉक्टर का गजब कारनामा सामने आया है वह यूट्यूब इंटरनेट से देखकर एक 15 साल के बच्चे का ऑपरेशन कर दिया जिससे बच्चे की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई पुलिस ने आरोपित डॉक्टर अजीत कुमार पुरी को गोपालगंज से गिरफ्तार कर लिया मिली जानकारी के अनुसार पथरी के दर्द से परेशान बच्चे को लेकर उसके माता-पिता आरोपित डॉक्टर से सलाह लेने गया था लेकिन उस झोलाछाप डॉक्टर ने कुछ ऐसा कर दिया जो कि परिजनों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा डॉक्टर ने यू ट्यूब देखकर बच्चे का ऑपरेशन कर डाला, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. परिवार वालों का कहना है कि डॉक्टर मोबाइल पर देखकर ऑपरेशन कर रहा था इसके बाद जब बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ गई, तो डॉक्टर ने एंबुलेंस बुलवा ली. परिवार वाले भी घबरा गए.
मामला मढौरा थाना क्षेत्र के धर्मबागी बाजार स्थित गणपति सेवा सदन का बिहार के सारण जिले का है मिली जानकारी के मुताबिक, भुवालपुर गांव निवासी गोलू साह (15) को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत थी. पिता चंदन साह उसे इलाज के लिए गणपति सेवा सदन अस्पताल पहुंचे. यहां मरीज गोलू को भर्ती कर लिया गया. आरोप है कि इस क्लीनिक को चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर अजीत कुमार पुरी ने बिना उन लोगों को बताए गोलू का ऑपरेशन कर दिया.
ऑपरेशन के दौरान गोलू की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई. फिर उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने मोबाइल पर YouTube देखकर ऑपरेशन किया था. जब गोलू का ऑपरेशन किया जा रहा था, तब डॉक्टर ने मरीज के पिता को अपने कंपाउडर के साथ डीजल लाने के लिए भेज दिया था. अस्पताल में तब सिर्फ मरीज के दादा प्रह्लाद और दादी ही थे. ऑपरेशन के बाद गोलू की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. दादा प्रह्लाद ने डॉक्टर से जब इसे लेकर सवाल किया तो जवाब मिला- डॉक्टर हूं या तुम हो.
पटना अस्पताल ले जाते मौत
बच्चे की ऑपरेशन के दौरान तबीयत बिगड़ते पर डॉक्टर खुद एम्बुलेंस पर मरीज और उसकी दादी को पटना अस्पताल ले जाने लगा. पटना जाने के क्रम में लड़के की रास्ते में मौत हो गई. मौत के बाद शव को छोड़कर झोला छाप डॉक्टर अजीत फरार हो गया. वहां से उसकी दादी किसी तरह अपने पोते के शव को लेकर वापस आई गोलू की मौत से गुस्साए परिजनों ने तब जमकर हंगामा किया. पुलिस को भी इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी. आज यानि सोमवार को पुलिस ने फरार झोलाछाप डॉक्टर अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है वही पूरी घटना को लेकर पुलिस जाँच कर रही है