बलौदाबाजार

साहू समाज के लोगों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर जताया आभार

( डोमार साहू गिधपुरी )जिला साहू संघ के द्वारा साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन 8 दिसंबर को बलौदा बाजार में आयोजित पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री अरुण साव के द्वारा जिला साहू संघ के अध्यक्ष सुनील साहू के मांग पर छात्रावास प्रांगण में 25 लख रुपए की पेपर ब्लॉक की घोषणा की गई थी जिसकी स्विकृति संचालक नगरी प्रशासन के द्वारा हो गई इसके लिए साहू समाज के प्रमुखों ने माननीय उपमुख्यमंत्री अरुण साव से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया
जिसमे प्रमुख रूप से जिला साहू संघ अध्यक्ष सुनील साहू , संरक्षक रेवा राम साहू , छात्रावास समिति के अध्यक्ष जीवन साहू , जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष श्रीमती देव कुमारी साहू , शमनीराम साहू , छात्रावास समिति के कोषाध्यक्ष देवेंद्र साहू , तहसील साहू संघ बलोदा बाजार के अध्यक्ष प्रेम नारायण साहू , पलारी के अध्यक्ष रोहित साहू , लवन के अध्यक्ष सुशील साहू , कसडोल के अध्यक्ष सुरेंद्र साहू , टूंडरा के अध्यक्ष महेंद्र साहू , भाटापारा के अध्यक्ष पन्नालाल साहू , सिमगा अध्यक्ष रामनाथ साहू , सुहेला के अध्यक्ष सरोज साहू , सोनाखान के अध्यक्ष किशोर साहू , जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जीतराम साहू , उपाध्यक्ष मुकेश साहू , उपाध्यक्ष दीनदयाल साहू , महामंत्री दिनेश साहू , कोषाध्यक्ष राजा राम साहू , उपकोषाध्याक्ष विमल साहू , राजनीतिक प्रकोष्ठ संयोजक बीपी साहू , सचिव पारसमणी साहू , मीडिया प्रभारी केशव साहू , सलाहकार भवरसिंह साहू परिक्षेत्र अध्यक्ष रोहासी सीताराम साहू , बलौदा बाजार बलदाऊ साहू , दतान गणपत साहू , भवानीपुर मनहरण साहू , सुहेला नारायण साहू , हिरमी हीरामन साहू , भरसेला टेक राम साहू , रिसदा गंगाराम साहू , तहसील उपाध्यक्ष युगल साहू , महासचिवताराचंद साहू , छात्रावास समिति के उपाध्यक्ष परेटन साहू , सचिव लक्ष्मीनाथ साहू , मंत्री कौशलेश किशोर साहू , पुनीत साहू, तेन सिंह साहू, परथमनी साहू एवं समाज के लोगों ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button