बलौदाबाजार
मिलावटी शराब या अधिक रेट बिक्री पर कर सकते हैं शिकायत

बलौदा बाजार- जिला बलौदाबाजार- भाटापारा आबकारी विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला में संचालित समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट मदिरा दुकानों से शासन के द्वारा निर्धारित दर पर एवं बिना मिलावट के मदिरा का विक्रय किया जा रहा है। यदि किसी भी मदिरा दुकान में अधिक दर पर या मिलावटी शराब की बिक्री की जाती है तो इसकी शिकायत आबकारी विभाग के टोल फ्री नम्बर-14405 एवं आबकारी नियंत्रण कक्ष बलौदाबाजार के टेलीफोन नम्बर-077273-58877 पर दर्ज कराया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कार्यालयीन समय पर कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला बलौदाबाजार- भाटापारा में भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।