बिलासपुर
मस्तूरी में पति ने की पत्नी समेत तीन बच्चों की हत्या

मस्तूरी. बिलासपुर जिला अंतर्गत मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री का है पूरा मामला आरोपी पति ने पत्नी समेत तीन बच्चों को गला घोटकर निर्ममता से हत्या कर दी अवैध संबंध के शक में पूरा परिवार को खत्म कर दिया मस्तूरी इलाके में सनसनी का माहौल है आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है










