राजनीति

खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है – संदीप साहू

राकी साहू लवन .ग्राम अहिल्दा एवं सरखोर के संयुक्त तत्वाधान में त्रिदिवसीय क्रीडा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत अहिल्दा के खेल मैदान में 3 जनवरी से किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर रिबन काट कर कबड्डी खेल का शुभारंभ किया और स्वयं विधायक ने कबड्डी खेल कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया इस अवसर पर मुख्य अतिथि संदीप साहू ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे भी खेलकूद से बहुत लगाव है खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है यह हमें स्वस्थ रखने के साथ साथ मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं इसके साथ ही खेल हमें विज्ञान मनोविज्ञान संघटना अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है कोरोना काल के बाद स्कूलों में खेलकूद आयोजन पूरी तरह से बंद था अब धीरे धीरे बच्चों को खेलने कूदने का अवसर मिल रहा है संकुल स्तरीय खेल कूद होने से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को खेलकूद के माध्यम से ब्लॉक, जिला,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर में जाने का अवसर प्राप्त होता है आप सभी बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद को भी महत्व दें हमारे भारत देश में खो-खो कबड्डी ,हॉकी,क्रिकेट ,बैटमिंटन,फुटबाल आदि सैकड़ो प्रकार के खेलकूद होते हैं आज क्रिकेट खेल हो या हॉकी खेलों मे भारत ने इतिहास रचा है आप सभी भी पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी ध्यान दें स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है कार्यक्रम के लिए आयोजन कर्ताओं को बधाई दी प्रथम दिवस कार्यक्रम में कबड्डी ,खो खो, रस्सी दौड़ एवं द्वितीय दिवस व्यक्तिगत खेल दौड़ ,ऊंची कूद, लंबी कूद, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ एवं अंतिम दिन खेलों का फाइनल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया जाएगा इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, जनपद सदस्य कोमल वर्मा,देवीलाल बार्वे,प्रताप डहरिया,मुरारी साहू,देव यादव,अंकित साहू,पोशकुमार,मुरली साहू, शिक्षकगण अरविंद मिश्रा ,ज्ञान प्रकाश पांडे ,भोज राम वर्मा ,अरुण साहू ,मनोज ध्रुव,आशीष तिवारी,शालनी बाजपेई,मुक्ति काले,संगीता काले,रितु पटेल,जाली दत्ता,सौरभ पांडेय,वेजुला टंडन,योगेंद्र सोनवानी,संतोष कुर्रे,अभिमन्यु साहू,सतेंद्र मनहरे,साधना खरे,गिरधर ,गोविंद कुमार, सहित पलक्कड़ एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button