जहरीली गैस से प्रभवित स्कूली छात्रों से मिलने अस्पताल पहुँचे विधायक संदीप साहू

श्री सीमेंट के ऐएफआर प्लांट से हवा के साथ जहरीली गैस का हुआ था फैलाव
खपराडीह गाँव के स्कूल में बच्चों की बिगड़ी तबियत
बलौदाबाजार
जिला अस्पताल में कसडोल विधायक संदीप साहू पहुंचे जहां पर उन्होंने जहरीली गैस से प्रभावित स्कूल के बच्चों तथा उनके परिजनों से मुलाकात की विधायक संदीप साहू ने बताया कि बलौदाबाजार जिले के खपराडीह शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में 40 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. स्कूल में पढ़ाई कर रहे कई बच्चों को अचानक चक्कर आना, उल्टी होना और बेहोश होने जैसी समस्याएं हो रही हैं. यह घटनाएं ना केवल विद्यार्थियों के लिए, बल्कि उनके अभिभावकों और स्थानीय समुदाय के लिए भी चिंता का कारण बन गई हैं. अब तक इस समस्या के कारण लगभग दर्जनभर विद्यार्थी प्रभावित हो चुके हैं और आज जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं उनके परिजनों से उनका हाल-चाल जाना तथा जिलाधीश से चर्चा कर बच्चों के सकुशल भविष्य की कामना की
35 छात्राओं का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज
खपराडीह स्कूल के बच्चे अचानक बेहोश होने लगे. छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत, चक्कर आना और उल्टी जैसी शिकायत हुई.जिसके बाद उन्हें शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में लोगों का कहना है कि संयंत्र के प्रदूषण के कारण बच्चे बेहोश हुए हैं. एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने पर निजी वाहनों से 30 से 35 बच्चों को सुहेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. शेष सभी विद्यार्थियों को गांव के ही सामुदायिक भवनों में अध्ययन के लिए शिफ्ट किया जा रहा है।
विधायक संदीप साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के पास स्थित दो बड़े सीमेंट संयंत्रों से प्रदूषण फैल रहा है जो बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं. सीमेंट संयंत्रों से निकलने वाले धुंआ, रासायनिक तत्व और प्रदूषक पदार्थ हवा में घुलकर बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचा रहे हैं उनका कहना है कि इन प्रदूषणकारी तत्वों के कारण ही बच्चों को चक्कर आना, उल्टी और अन्य शारीरिक समस्याएं हुई होगी जो आगामी भविष्य के लिए चिंताजनक है
वही विधायक संदीप साहू बीमार बच्चों से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे इस दौरान उनके साथ हितेंद्र ठाकुर, रोहित साहू, रूपेश ठाकुर,तोशन वर्मा, विक्रम गिरी, मनोज प्रजापति उपस्थित रहे