शनिमंदिर में सुन्दर काण्ड का आयोजन

विजय सेन लाहोद – बलौदा बाज़ार, दशहरा मैदान के पास स्थित श्री शनिमंदिर में प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 7 बजे शनिमंदिर समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं द्वारा सुन्दर काण्ड का पाठ किया जाता है। यह आयोजन विगत चार वर्षों से हो रहा है।
विदित हो कि श्री शनिमंदिर समिति एवं मंदिर के मुख्य पुजारी मानहरण दास वैष्णव जी के सानिध्य में सामाजिक सदभाव और सामाजिक समरसता को ध्यान में रखते हुए हिंदुओं के अनेक पर्व जैसे हनुमान जयंती , शनि जयंती,हिंदू नववर्ष, नवरात्रि पूजा ,रुद्रा अभिषेक आदि का आयोजन किया जाता है जिसमें आस पास के रहवासियों के अलावा नगर व आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग सामिल होते है।
शनिमंदिर समिति न केवल धार्मिक आयोजन करती है बल्कि आसपास के स्थलों का स्वच्छता, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पौधा रोपड़ और आम लोगों के लिए स्वच्छ व शीतल पेयजल की आपूर्ति भी करती है। इस पुनीत कार्य में लखेश साहू, माखन लाल वर्मा, मोहन साहू, रुद्र कुमार चंद्रवंशी, जगत साहू, राजेंद्र सोनी, अग्रवाल दाऊजी, अविनाश मिश्रा, दिलीप माहेश्वरी, विनय गुप्ता सोनीजी इत्यादि का विशेष सहयोग प्राप्त होता है।