बलौदाबाजार
बलौदाबाजार नगर के विभिन्न स्थानों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार – जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर के विभिन्न स्थानों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 06 अलग-अलग मामलों में आरोपी शराब कोचियों से ₹16,230 कीमत मूल्य का 165 पाव देसी मसाला एवं 08 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया .आरोपियों को बलौदाबाजार नगर के भैंसापसरा, सोनपुरी रोड पंचशील नगर, सोनपुरी एवं इंदिरा कॉलोनी में अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया
आरोपियों के नाम-
- राम उम्र 24 साल निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
- सुरेश उम्र 29 साल निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
- योगेश उम्र 31 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
- जितेंद्र उम्र 19 साल निवासी पंचशील नगर बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
- भगवती उम्र 50 साल निवासी वार्ड क्र. 01 पंचशील नगर बलौदाबाजार वर्तमान निवासी पाल चौक सोनपुरी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
- ब्रह्मानंद उम्र 50 साल निवासी सोनपुरी थाना सिटी कोतवाली