महाकुंभ में आज डुबकी लगाएंगे राज्यपाल, सीएम और स्पीकर

विशेष विमान से आज सुबह रवाना होंगे मंत्री, सांसद और विधायक
रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 13 फरवरी गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ में सांसदों, विधायकों, मंत्रियों व परिवार के सदस्यों के साथ पूजा-अर्चना कर डुबकी लगाएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक करीब 180 जनप्रतिनिधि परिवार के साथ विशेष विमान से सुबह 8 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रवाना होंगे, सुबह 9.40 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और कार द्वारा सुबह 10.10 बजे प्रयागराज के अरेल घाट पहुंचकर बोट से त्रिवेणी संगम जाएँगे। करीब 11.30 से 12.30 बजे के बीच स्नान, पूजा-अर्चना करेंगे। फिर दोपहर 12.35 बजे अरेल घाट से रवाना होकर दोपहर 1.50 यहीं दोपहर का भोजन करेंगे और कुछ देर विश्राम करने के बाद दोपहर 3.20 बजे प्रयागराज से रवाना होकर 4.50 बजे प्रयागराज विमानतल पहुंचेंगे और विशेष विमान से शाम 6.05 बजे रायपुर लौटेंगे।
7 कांग्रेस विधायक भी करेंगे स्नान
बताया गया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने प्रयागराज कुंभ को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों को भी आमंत्रित किया था। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अन्य व्यस्तता के कारण कुंभ जाने से इनकार कर दिया। बावजूद इसके सात कांग्रेस के विधायक इस दल में शामिल हो रहे हैं। इनमें विधायक राघवेंद्र सिंह, संदीप साहू, बालेश्वर साहू, व्यास कश्यप, इंद्र साव, विद्यावती सिदार और राजकुमार यादव शामिल हैं।
2 मंत्री व 6 विधायक नहीं जा रहे
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा दल के साथ प्रयागराज कुंभदौरे में शामिल नहीं हो रहे हैं। इसी तरह विधायक अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, भावना बोहरा, भैय्यालाल राजवाड़े और रेणुका सिंह की भी अनुमति प्राप्त नहीं हुई है।