ट्रक में कुचलाने से दो युवको की मौत

गिधौरी . क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहे है आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना से किसी न किसी व्यक्ति की जान जा रही है वहीं गिधौरी-शिवरीनारायण मार्ग पर गुरुवार सुबह 6.45 बजे के आसपास बस स्टैंड के पास में ट्रक क्र. सीजी 22 जेड 0893 बलौदाबाजार से सीमेंट भरकर रायगढ़ की तरफ जा रहा था उक्त ट्रक द्वारा घटमडवा की ओर से पैदल आ रहे दो युवको को अपने चपेट ले लिया जिसमें ट्रक में कुछलाने से रोहित शिकारी पिता मन्नू शिकारी 30 वर्ष पुरूषोत्तम पिता टेकलाल शिकारी 29 वर्ष ग्राम शिवरीनारायण जोगी डीपा जिला जांजगीर चांपा निवासी दोनों युवक ट्रक के नीचे आ गया था जिसमें रोहित शिकारी पिता मन्नू शिकारी 30 वर्ष की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया वही दूसरा युवक पुरूषोत्तम शिकारी पिता टेकलाल 29 वर्ष को गंभीर चोट लगने से घायल हो गया था जिसे एम्बुलेंस की सहायता से कसडोल सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार रिफर किया गया जहां उपचार के पश्चात उसकी भी मौत हो गयी गिधौरी पुलिस द्वारा ट्रक चालक मदन लाल ध्रुव पिता जोहन लाल ध्रुव 33 वर्ष ग्राम बिटकुली थाना सीटी कोतावली बलौदाबाजार को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर कार्रवाई किया जा रहा है