बलौदाबाजार हिंसा के बाद बड़ा एक्शन, हटाए गए कलेक्टर -एस.पी

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार हिंसा मामले में कड़ा एक्शन लिया गया है. प्रशसान ने बलादौ बाजार के कलेक्टर और एसपी को पद से हटा दिया है.
2 दिन पूर्व हिंसा के बाद बलौदा बाजार के कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया गया है. उनकी जगह दीपक सोनी अब नए कलेक्टर और विजय अग्रवाल नए एसपी होंगे
मंगलवार रात आदेश जारी किया गया । सूत्रों की माने तो आदेश दोपहर में ही टाइप करके रख लिया गया था । देर शाम मुख्यमंत्री की सहमति के बाद आदेश जारी किया गया और दोनों ही अधिकारियों को हटा दिया गया है।

क्या है पूरा मामला
सोमवार को कई हजार लोगो की भयंकर भीड़ जिले में पहुंच गई। कार्यक्रम धरना प्रदर्शन का तय था मगर भीड़ का समूह पुलिस की बैरेकेडिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट परिसर में घुस आई उग्र हुई भीड़ ने कलेक्टर दफ्तर और एसपी कार्यालय जला डाला । 130 से ज्यादा वाहन में तोड़फोड़ और आग लगा दी गई । भीड़ अमर गुफा में हुई तोड़फोड़ की सीबीआई जांच की मांग कर रही थी। मगर अचानक उग्र हुई भीड़ पुलिस से संभली नहीं और यह स्थिति बनी। इस घटना में कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी भी घायल हुए। इस मामले में 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है । 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।








