गरीबी दूर करने के चमत्कारी उपाय- बागेश्वर धाम सरकार
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इन उपायों को बताते हुए कहा यह गरीबी से मुक्ति पाने के उपाय हैं जिसे कोई नहीं काट सकता,इन उपाय से दरिद्रता दूर होती हैं। भगवान की कृपा प्राप्त होती हैं
➡️देहली पूजन: देहली पूजन अवश्य करना चाहिए, रोज प्रातः गाय के गोबर से देहली को साफ करें, ऐसी मान्यता है कि देवी लक्ष्मी देहली से ही घर में प्रवेश करती है और इसीलिए देहली की शुद्धता जरूरी है|

➡️गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं: दूसरा उपाय बताते हुए, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि प्रति दिन गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं| धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आगे कहते हैं कि जो भी व्यक्ति अपने घर में बने पहले रोटी गाय को देता है उस घर से लक्ष्मी कभी नहीं जाती और इसीलिए गाय को रोटी गुड़ अवश्य खिलाए।
➡️पीपल का पूजन: प्रतिदिन नहीं तो कम से कम शुक्रवार के दिन पीपल का पूजन अवश्य करें, पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक अवश्य जलाएं|
➡️शुक्रवार को दान दें: शुक्रवार के दिन अन्न दान जरूर करें, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते हैं कि शुक्रवार के दिन अन्न दान जरूर करें भले ही 1 किलो करें, 2 किलो करें शक्ति अनुसार शुक्रवार के दिन जो अन्न दान करता है उसके घर पर कभी भी धन की कमी नहीं होती|
➡️बुधवार के दिन करें यह विशेष उपाय: बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें, और उन्हें गुड और चने का प्रसाद अर्पित करें और फिर उसे प्रसाद को कन्याओं में बांट दे ।
➡️कमल गट्टे की माला से करें यह विशेष उपाय: शुक्रवार के दिन जो भी व्यक्ति कमल गट्टे की माला से मां लक्ष्मी के बीज मंत्र का जाप करता है उसके घर से मां लक्ष्मी कभी नहीं जाति|
मां लक्ष्मी का बीज मंत्र: ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये नम:
इन सभी उपाय करने से दरिद्रता, निर्धनता, गरीबी दूर होती हैं।










