बलौदाबाजार
जिला पंचायत नई CEO दिव्या अग्रवाल ने संभाला कामकाज

बलौदाबाजार – जिले के नई जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने आज शुक्रवार को पदभार संभाल लिया है। उन्होंने गत दिवश शाम 4 बजे जिला पंचायत कार्यालय के सीईओ कक्ष में में अपना चार्ज लिया। वह बलौदाबाजार भाटापारा जिला पंचायत में 8 वे सीईओ के रूप में नियुक्त हुए।
इसके पूर्व वह सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में अपर कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुकी है। दिव्या अग्रवाल 2014 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। उनके पदभार ग्रहण करने के मौके पर प्रभारी उप संचालक पंचायत सुरेश कंवर, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा के. के.साहू उपस्थित रहे। सहित जिला पंचायत के समस्त अधिकारी गण स्टॉफ उपस्थित थे।