नवरात्रि के छठे दिन मां महामाया मंदिर में लगी भक्तों की भारी भीड़

लवन – आज चैत्र नवरात्र के छठे दिन है बलौदा बाजार जिला मुख्यालय से मात्र 20 किलोमीटर दूर लवन नगर के बाजार चौक में स्थित महामाया मंदिर में आज भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली है. नवरात्रों के दौरान सुबह-शाम माता की विशेष पूजा और आरती की जाती है. हर दिन अलग-अलग तरीके से माता का श्रृंगार किया जाता है. आज माता के कात्यायनी माता रूप में पूजा की जाती है. नवरात्र के मौके पर भक्त दूर-दूर से माता का दर्शन करने आते हैं और लोगों की इच्छा होती है कि अच्छे से और समय पर दर्शन हो जाए. मंदिर में भक्तों के लिए उचित व्यवस्थाएं की गई हैं.
मंदिराधिपति भावेश पांडे ने बताया की रविवार और नवरात्र के छठे दिन होने के कारण उम्मीद से ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. यहां पर पूरे मंदिर को सीसीटीवी के निगरानी में रखी जा रही है. हालांकि दर्शन करने आए कई भक्तों ने बताया कि मंदिर में काफी भीड़ है . मां महामाया मैया की महिमा दूर-दूर तक फैली है. पूरे नवरात्र भर यहां माता के दर्शन करने लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. प्रत्येक नवरात्र यहां पंचमी और अष्टमी में अपार भीड़ रहती है. भीड़ अधिक होने पर भक्त कतार में लगकर दर्शन करते हैं. मंदिर के भीतर प्रतिदिन सुबह हुआ शाम भजन -कीर्तन चलता है. मंदिर में मनोकामना ज्योति के दर्शन करने श्रद्धालुओं का ताता लगा रहता है.
मंदिर क्षेत्र के आसपास मेले जैसा माहौल है.