लवन
गोंड़ समाज लवन महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम हेतु पुलिस अधीक्षक को आमंत्रण दिया

विजय सेन लाहोद – बलौदाबाजार 5 मार्च 2025-जिला पुलिस अधीक्षक SSP आदरणीय विजय अग्रवाल बलौदाबाजार को गोंड़ समाज लवन महासभा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा 23 मार्च 2025 दिन रविवार को लगभग 25 जोड़ो का गोंडवाना सामूहिक आदर्श विवाह आयोजित हैं उक्त कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड लाहोद मे होना हैं कार्यक्रम का आमंत्रण एवं अनुमति प्रदान करने ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर लवन महासभा के अध्यक्ष शिव सिंह नेताम, ग्राम पंचायत सरपंच लाहोद किशोर साहू, उपाध्यक्ष आशाराम नेताम, चक अध्यक्ष लाहोद चक राज कुमार ध्रुव, सचिव श्रवण मंडावी, चक अध्यक्ष रामाधीन ध्रुव, जय कुमार ध्रुव, समाजसेवक -जिला उपाध्यक्ष/मिडिया प्रभारी भानु ध्रुव, जिला सचिव थानू ध्रुव, युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष कामेश मंडावी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।