भालूकोना विद्यालय में 9 वीं एवं 11वीं के परीक्षा परिणाम घोषित

लवन – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भालूकोना मे स्थानीय परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा नवमी एवं कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। कक्षा नवमी में इस वर्ष कुल 135 छात्र-छात्राएं थे जिसमें 19 छात्र अनुपस्थित रहे।
कक्षा नवमी में प्रथम हेमन/भगतराम 88.83%, द्वितीय रेशमी/हरप्रसाद 86.83%
कक्षा ग्यारहवीं में बायो प्रथम शकुंतला वर्मा/रामनाथ वर्मा 71.8%, द्वितीय परमेश्वरी/हेमन्त 71.6 आर्ट में प्रथम काजल/अच्छेलाल 83.8%, द्वितीय प्रभात /राजूराम 82.2% अंक प्राप्त कर अपने पालक एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के प्राचार्य सुरेश साहू, व्याख्याता चंद्रकांत वर्मा, दिलीप कुमार सिंह, ताम्रध्वज पटेल, महेंद्र वर्मा, गौचरण वर्मा, ओम प्रकाश पटेल, नमिता साहू, नीतू पटेल एवं शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष अश्वनी पटेल उपस्थित रहे।