नवपदस्थ बी.एम.ऒ. डॉ नवदीप बांधे से मिले भाजपा कार्यकर्ता

( संवाददाता रॉकी साहू लवन )नवपदस्थ विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नवदीप बांधे से भाजपा कार्यकर्ताओं नें मंडल अध्यक्ष अनुपम बाजपेयी के नेतृत्व में सौजन्य मुलाक़ात कर उन्हें नवीन दायित्व की बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनायें दी, इस मुलाक़ात के दौरान स्थानीय अस्पताल परिसर सहित क्षेत्रीय चिकित्सा व्यवस्था में व्याप्त समस्याओं सहित स्टाफ की उपलब्धता संबंधित परेशानियों पर विस्तृत चर्चा कर उनके निदान हेतु विकल्प सुझाये गए परिसर में पानी निकासी, ड्रेनेज़ सिस्टम की दिक्क़त पर नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू नें नगर पंचायत के जिम्मेदार कर्मचारियों को तत्काल निराकरण हेतु निर्देशित किया एवं अन्य आवश्यक कार्यों हेतु जल्द समाधान का भरोसा दिलाया, भाजपा नेताओं एवं चिकित्सा अधिकारी नें मिलजुलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पंकज अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश साहू, मंडल कोषाध्यक्ष धनेश टंडन,पार्षद प्रतिनिधि गोलू धीवर, विजय साहू, अजय साहू उपस्थित रहे ।