प्राथमिक शाला पैजनी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

राकी साहू लवन- शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पैजनी में15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती ललिता यदु जनपद सदस्य बलौदा बाजार द्वारा भारत माता एवं भारत के महान वीर स्वतंत्रता सेनानियों की पूजा अर्चना कर झंडारोहण का कार्य किया गया।मुख्य अतिथि श्रीमति ललिता यदु का स्वागत शिक्षिका श्रीमति सुकृता सेन व बच्चों द्वारा किया गया।साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का बच्चों द्वारा गुलाल लगाकर गुलदस्ता भेंट कर सादर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के बलिदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में उपस्थित समस्त गणमान्य नागरिकों,जनप्रतिनिधियों, पालकों,शिक्षकों एवं समस्त बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।साथ ही बच्चों द्वारा गीत,कविता,भाषण,पहाड़ा,सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया।

बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति को देखकर कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त बच्चों को मुख्य अतिथि एवं सरपंच श्री हलधर वर्मा द्वारा पुरस्कार भेंट कर सादर सम्मानित किया।साथ ही उनका उत्साह वर्धन भी किया।इस अवसर पर गांव के सरपंच हलधर वर्मा,शाला विकास समिति के अध्यक्ष गिरवर वर्मा,रमेशरी वर्मा,ग्राम पटेल कांशीराम यदु,पंच समेलाल वर्मा,मोहन बाई जांगड़े,केंवरा वर्मा,टेसकुमार वर्मा,उत्तरा यदु, गणमान्य नागरिक गणेश वर्मा,नोखराम वर्मा,केजू वर्मा,संतोष वर्मा,चंद्रप्रकाश वर्मा,लुकेश्वर वर्मा,विजय यदु,रेशम भारद्वाज,कृपाल वर्मा,रामकृष्ण वर्मा,बंसराम वर्मा,पालक मुकेश यदु,शिव प्रसाद साहू,प्रमोद वर्मा, शाला के प्रधानपाठक चूड़ामणि वर्मा, संतोष पैकरा,शिक्षक नरेंद्र साहू,अरूण रात्रे,लोमस कोसरे, विनोद पटेल,सुकृता सेन,सुनीता ध्रुव,ज्यामिति यदु,गीतांजलि पटेल,हुलसी वर्मा,मनोज वर्मा,लक्ष्मीनारायण वर्मा एवं शाला के समस्त बच्चे व मध्यान भोजन रसोईया उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक चूड़ामणि वर्मा एवं आभार प्रदर्शन पूर्व माध्यमिक शाला पैजनी के प्रभारी प्रधानपाठक संतोष कुमार पैकरा द्वारा किया गया।