लवन क्षेत्र में दो महिला चोरों का कहर

लवन – पिछले कुछ दिनों से लवन क्षेत्र में कई चोरी की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुंडा,कोलिहा, लवन कुछ वार्डों में दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी हुई. जिन घर में चोरी हुई उनके द्वारा बताया गया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाली दो महिलाएं हैं.
सुने ने घर को बनाते हैं अपना शिकार
आज दोपहर 12:00 वार्ड क्रमांक 2 लवन में दिनदहाड़े चोरी हुई.
इनका मुख्य शिकार ऐसे घर है जो घर बंद है, जिन घर में छोटे बच्चे अकेले रहते हैं जो घर गांव से दूर है. इस प्रकार के घर को शिकार बनाया जा रहा है.
ऐसे देते हैं चोरी को अंजाम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन चोरों के द्वारा पहले खाने पीने के नाम पर घर पर कुछ मांगने आते हैं. उसके बाद घर का नक्शा अपने दिमाग में बनाकर, एक-दो दिन बाद उसे घर को अपना शिकार बनाते हैं.
इस प्रकार शिकार होने से बचे
अनजान व्यक्तियों से सतर्क रहे हैं,
अपने घर का दरवाजा अंदर से बंद रखें.
किसी भी अनजान व्यक्ति से संपर्क में ना रहे.
किसी भी बाहर के अनजान व्यक्ति को घर के अंदर घुसने ना दें.

2 दिन पूर्व इन महिलाओं के द्वारा एक घर में चोरी की गई. जिसका सीसीटीवी फुटेज ऊपर है. इन महिलाओं के द्वारा घर में रखें सोना चांदी एवं दैनिक उपयोग के कीमती बर्तन सभी को चोरी कर लिया गया. फिलहाल दोनों अभी लवन के आसपास में ही चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
