नवोदय विद्यालय लवन में नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत कर प्रवेश पर्व मनाया गया

लवन ,पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में जुलाई 1 नवागंतुक विद्यार्थियों छठी कक्षा के 80, 9वीं कक्षा के 3 और 11वीं कक्षा के 2 नव प्रवेशी विद्यार्थियों का प्रवेश पर्व तिलक चंदन लगाकर और मिठाई प्रदान करके शाला प्रवेश धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों एवं पालकों का स्वागत कर पंजीकरण पुस्तक प्रदान एवं दस्तावेज का कार्य विद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष एवं प्रवेश प्रभारी श्राजेंद्र सिक्का द्वारा पूर्ण करने के पश्चात पालकों एवं विद्यार्थियों की बैठक को प्राचार्य श्रीमती बी गिरिजा और वरिष्ठ शिक्षयत्री श्रीमती मंदोदरी सेठ ने विस्तार से विद्यालय के शैक्षणिक एवं आवासीय परिवेश मेष व्यवस्था, खानपान सुविधाओं, पालकों के नियम टेलीफोन सुविधा के साथ अनुशासन आदि की जानकारी प्रदान की। बैठक के पश्चात विद्यार्थियों को किताब,स्टेशनरी सामग्री, वेडिंग सामग्री वितरण करके विद्यार्थियों को सदन प्रभारी से परिचय करवा कर सदनों में प्रवेश दिया।

शाला प्रवेश के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिव मंगल सिंह चौहान लवन नगर पंचायत के अध्यक्ष शामिल हुए शिव मंगल सिंह चौहान को नवोदय विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य श्रीमती बि गिरिजा ने पुष्पा गुच्छऔर साल प्रदान करके सम्मानित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन के रूप में आशीर्वाद प्रदान की और एक अच्छा नागरिक बनने के लिए और समाज का सेवा करने के लिए उत्साहित की। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के ग्रंथपाल राजेंद्र सिका के द्वारा किया गया। साला प्रवेश के कार्यक्रम में नगर पंचायत उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मंदोदरी सेठ, जीपी साहू,सत्येंद्र कुमार पाण्डेय , दुर्गेश चंद्रा,ग्रंथपाल राजेंद्र सिका, हर प्रसाद पटेल राकेश सिंह, वर्षा मोहन , प्रशांत गायकवाड, प्रदीप कुमार, आदेश गोस्वामि,स्मिता रानी पिलाई,ज्ञान प्रकाश, , विशाखा डॉगे, ममता, अर्चना,, राघवेंद्र , संदीप मालवीय , कांतिलाल पटेल, राहुल राय, सरजू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मन्दोदरी सेठ ने समस्त नवोदय विद्यालय परिवार के सदस्यों को कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किए।