राम नवमी पर लवन में निकली भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब



( रॉकी साहू लवन )श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर नगर लवन में समस्त नगरवासियों के सहयोग से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर सदर लाइन होते हुए राम मंदिर, ठाकुर देव चौक , कीर्तन भवन, बुढ़ापारा , बाजार चौक, कर्मा माता तहसील चौक से होते हुए नगर के प्रमुख मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए संपन्न हुई शोभायात्रा में प्रभु श्रीरामचंद्र जी, लक्ष्मण जी, माता जानकी और हनुमान जी की आकर्षक वेशभूषा में सजे हुए बाल कलाकारों ने रथ पर सवार होकर लोगों को आशीर्वाद स्वरूप दर्शन दिए। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पूजा अर्चना कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया कार्यक्रम में पारंपरिक कर्मा नृत्य की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े भक्तिमय भजनों और जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा नगरवासियों ने शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए जगह-जगह जलपान, फलाहार और स्वागत की व्यवस्था की थी। सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल भी तैनात रहा समस्त आयोजन भक्तिभाव और उल्लास के वातावरण में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और धर्म व संस्कृति के प्रति अपनी आस्था को प्रकट किया