हनुमान जन्मोत्सव पर कल लवन में निकलेगी भव्य कलश शोभायात्रा

( संवाददाता राक़ी साहू ) लवन श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भगवान प्रभु श्री रामचंद्र जी की कृपा से नगर पंचायत लवन में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयोजन की शुरुआत प्रातः 8 बजे हवन-पूजन से होगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तगण भक्ति भाव से भाग लेंगे और श्री हनुमान जी की आराधना करेंगे।
शाम 4 बजे से भव्य कलश शोभायात्रा श्री संकट मोचन बालाजी हनुमान मंदिर बाज़ार चौक से नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं व पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर कलश लेकर चलेंगे। शोभायात्रा में बैंड-बाजे, झांकियां और धार्मिक गीतों के माध्यम से हनुमान जी की महिमा का गुणगान किया जाएगा।
यह आयोजन धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनेगा। समस्त नगरवासियों से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है।









