कुल्हाड़ी से मारकर की पत्नी की हत्या आरोपी गिरफ्तार लवन तिल्दा की घटना

लवन.लवन थाना अंतर्गत ग्राम तिल्दा में पति ने कुल्हाड़ी से मारकर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है वहीं घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है जिससे आसपास रहवासी दहशत में है पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लवन थाना प्रभारी केशर पराग बंजारा से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी खिलावन धृतलहरे पिता वंश राम उम्र 36 वर्ष वह तीन वर्षों से महाराष्ट्र पुणे में कमाने खाने गया हुआ था अभी हाल ही में एक माह पूर्व अपने गृह ग्राम तिल्दा आया हुआ था उसकी पूर्व में एक और पत्नी है जिसका नाम हेमिन धृतलहरे है उनसे एक छोटा बच्चा भी है वही अपनी दूसरी पत्नी मृतिका खिलेश्वरी धृतलहरे उम्र 36 वर्ष से आए दिन झगड़ा मारपीट होते रहता था 21 जून शुक्रवार को भी लड़ाई झगड़े के दौरान आवेश में आकर कुल्हाड़ी से मार कर अपनी पत्नी खिलेश्वरी धृतलहरे को मौत के घाट उतार दिया घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी खिलावन धृतलहरे को गिरफ्तार कर लिया गया है वही इस घटना को लेकर गांव में हड़कंप मच गया है.