पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों को किया सम्मानित

बलौदाबाजार -जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले यातायात पुलिस स्टाफ एवं गुड सेमेरिटन को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित. ग्राम रवान-अर्जुनी के मध्य हाईवा-ट्रक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायलों को निकाल कर, पहुंचाया गया, अस्पताल, घायलों के लिए एक-एक पल था बहुत कीमती, जिसमें स्थानीय लोगों एवं पुलिस की टीम द्वारा दोनों घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया. सम्मानित टीम द्वारा मजबूत आपसी समन्वय का परिचय देते हुए हाइड्रा की मदद से दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क मार्ग से हटाया एवं यातायात को सुगम बनाया गया.
विगत दिनांक 10 7 24 को सुबह ग्राम रावन एवं अर्जुनी के मध्य टमाटर से भरे एक ट्रक और हाईवे के मध्य एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में हाईवे वहां में बैठे दो लोगों को चोट आई. घटना की सूचना पाकर थाना कोतवाली भाटापारा ग्रामीण एवं यातायात बलौदा बाजार पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस बल के साथ मिलकर सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत तत्काल घटना स्थल पर पहुंच सर्वप्रथम घायलों को बाहर निकला गया. दोनों घायलों को पुलिस की सहायता से जिला अस्पताल बलोदा बाजार पहुंचाया गया जहां पर दोनों घायलों को समय रहते समुचित इलाज मिल पाया.

प्रशस्ति पत्र से सम्मानित यातायात पुलिस स्टाफ
- प्रधान आरक्षक सुरेंद्र नेताम
- आरक्षक बसंत कुमार कौशिक
- आरक्षक अजय कुर्रे
- आरक्षक राकेश कुर्रे
- आरक्षक जितेंद्र राजपूत
- आरक्षक संतोष ध्रुव
सडक दुर्घटना में घायलों की मदद एवं पुलिस का सहयोग करने वाले गुड सेमेरिटन के नाम
- बाल गोविंद मारकंडे ग्राम रवान
- मोहन पासवान ग्राम रवान
- भूपेंद्र ठाकुर ग्राम रवान
- मनीराम साहू ग्राम अर्जुनी
- राम नारायण वर्मा ग्राम अर्जुनी