डमरु
डमरू खेत के पैरावट में लगी आग पर पाया गया काबू बड़ी अनहोनी टली

( संवाददाता रॉकी साहू ) ग्राम डमरू के सुभाष चौक स्थित दर्री तालाब के नीचे खार एवं पैरावट क्षेत्र में अचानक आग लग गई। आग की तीव्रता को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत सूचना दी, जिसके बाद सीमेंट प्लांट से अग्निशमन यंत्र मंगवाकर आग पर समय रहते काबू पाया गया।

सीमेंट प्लांट की तत्परता और स्थानीय लोगों के सहयोग से बड़ी अनहोनी टल गई। मौके पर रामलाल साहू, संजय साहू, अंजोरी साहू, बंशी लाल साहू, रोहित नगरिया एवं गुपचुप साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहकर राहत कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई स्थानीय ग्रामीणों ने अग्निशमन दल और सीमेंट प्लांट प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सहयोग की अपेक्षा जताई।










