डॉ. नवदीप बांधे बने बलौदा बाजार ब्लॉक के नए खंड चिकित्सा अधिकारी

रॉकी साहू लवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में पदस्थ डॉ. नवदीप बांधे को बलौदा बाजार ब्लॉक का नया खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें पूर्व बीएमओ डॉ. अभिजीत बैनर्जी के स्थानांतरण के उपरांत सौंपी गई है।नवीन पदभार ग्रहण करने पर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के समस्त सदस्यों द्वारा डॉ. बांधे का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके नए दायित्वों के सफलतापूर्वक निर्वहन की कामना की।स्वागत समारोह में बीईटीओ भैया राम भगत, ब्लॉक अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार जायसवाल, महिला ब्लॉक अध्यक्ष संगीता साहू, सचिव चेतन पटेल, सक्रिय सदस्य संतोष कुमार साहू, हरिश्चंद्र वर्मा, रीतू दान, श्रीमती रीता सुतार, अनिल कुमार वर्मा, राममोहन साहू, विशेष सलाहकार मनीराम शांडिल्य सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।डॉ. बांधे ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे।