पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में विज्ञान ज्योति कार्यक्रम

राकी साहू लवन- पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में विज्ञान ज्योति कैंप का 20 नवंबर को शुभारंभ हुआ । बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई के वैज्ञानिक डॉक्टर आमोद मिश्रा और देवेंद्र भाले ने विद्यार्थियों को होमी जहांगीर भाभा द्वारा किए गए कार्यों को एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई । इसके आधार पर एक प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक सभी विद्यार्थी हिस्सा लिए। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम में वैज्ञानिकों ने हमारे पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभावों के कारण नए विकल्प स्रोतों पर ऊर्जा के उपाय विकसित करने की बात कही। इससे पृथ्वी पर होने वाले गंभीर मौसम परिवर्तन और परिणाम से बचा जा सके। विज्ञान के विभिन्न कैरियर आयाम के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया। इस दौरान वैज्ञानिकों ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान से जुड़ी जिज्ञासाओं को समाधान दूर करते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पर्यावरण को किस प्रकार बचाने में सहायता और पर्यावरण सुरक्षा के लिए हमारे योगदान के बारे में चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन जीव विज्ञान शिक्षिका मंदोदरी सेठ ने किया। प्राचार्य बी. गिरिजा, जी.पी साहू, एसके पांडे, ग्रंथपाल राजेंद्र सिक्का, दीपक राठौड़, नवनीत पटेल, कृष्ण कुमार, राकेश सिंह, वर्षा मोहन, ममता प्रशांत गायकवाड, ज्ञान प्रकाश, अरुप कुमार दास, राघवेंद्र सोनार सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।