लवन
लवन के युवा संगठन बस्तर भ्रमण पर। निकले

लवन – लवन क्षेत्र के युवा संगठन के सदस्य 4 दिवसीय बस्तर भ्रमण पर निकले। इस दौरान उन्होंने माँ दंतेश्वरी के दर्शन किए और चित्रकोट जलप्रपात, ढोलकल गणेशजी, तीरथगढ़ जलप्रपात समेत बस्तर की मनमोहक वादियों का आनंद लिया।

भ्रमण दल में सबित कुमार टंडन, कुलेश्वर साहू, हेमंत घृतलहरे, लीकेश सिंह क्षत्रिय, घनश्याम धीवर, अर्जुन धीवर, राकेश बंजारे, हेमंत कोसले, सनथ कंवर, देव टंडन, वाशील कोसरीया, प्रकाश निषाद, भैरव बंदे, विष्णु डहरिया और सुरेश अनंत शामिल रहे।