महासमुंद
शराब में मिलावट करने पर दो सेल्समैन के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज


महासमुंद .देशी मदिरा दुकान तुमगांव में गत दिवस शराब में मिलावट को लेकर दो सेल्समैन के ऊपर हुई कार्रवाई वही आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विदेशी शराब की बोतल का होलोग्राम क्षतिग्रस्त और जांच में मिलावट पाया गया इस पर शराब दुकान के दो कर्मचारियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करने के साथ तत्काल सेवा से निष्कासित कर ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की गई