गिधपुरी
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को गुरु घासीदास जयंती में शामिल होने का निमंत्रण

डोमार साहू ( गिधपुरी)संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर ग्राम कुसमी पलारी के सरपंच घासीराम घृतलहरे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल से भेंट कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
इस प्रतिनिधिमंडल में महेश जांगड़े, भानु वर्मा एवं शिव साहू शामिल थे। उन्होंने ग्राम कुसमी में आयोजित होने वाले जयंती समारोह के लिए अग्रवाल को विशेष रूप से आमंत्रित किया। सरपंच घृतलहरे ने कहा कि अग्रवाल जी के रूप में एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि की उपस्थिति से इस धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन की गरिमा और बढ़ेगी ।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए जयंती में शामिल होने का बात कही ।







