छत्तीसगढ़

ग्राम खपरी स्कूल में न्योता भोज का आयोजन स्वादिष्ट व्यजनों का लुत्फ उठा खिलखिलाए बच्चों के चेहरे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल स्कूलों में न्योता भोज की शुरुआत से देखते ही देखते न्योता भोज ने पूरे प्रदेश के स्कूलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली सामुदायिक सहयोग से स्कूली बच्चों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस आयोजन को स्कूली शिक्षक और विभिन्न समुदाय के लोग हाथों हाथ ले रहे हैं और साथ ही प्रशासन की भी पूरी सहभागिता इसमें नजर आ रही है, यही वजह है कि जहां भी न्योता भोज का आयोजन होता है राजनेता सहित कलेक्टर कमिश्नर समेत स्कूल शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी पहुंचने की कोशिश करते हैं इसका सबसे बड़ा लाभ यह हो रहा है कि जहां बच्चों को एक तरफ पौष्टिक आहार मिल जा रहा है। जिससे बच्चे स्वस्थ नजर आ रहे हैं दूसरी तरफ स्कूलों की मॉनीटरिंग भी हो जा रही है यानी एक पंथ दो काज के तर्ज पर न्योता भोज छत्तीसगढ के स्कूलों में छाया हुआ है प्रदेश के सभी स्कूलों में न्योता भोज होता हुआ नजर आ रहा है इसी प्रकार से ग्राम पंचायत खपरी भ के प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला आंगनवाड़ी केन्द्र में पंचायत पूर्व उपसरपंच मुकेश झा द्वारा बच्चों के लिए न्यौता भोज का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को अनेकों प्रकार के मिष्ठान परोसा गया जिसे खाकर बच्चे प्रफुल्लित नजर आए । ग्राम पंचायत खपरी के पूर्व उपसरपंच मुकेश झा ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों को इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को मिल रहा स्वादिष्ट आहर यूं तो स्कूल में मध्याह्न भोजन पहले से ही बच्चों को वितरित होता आ रहा है लेकिन मध्याह्न भोजन जहां पौष्टिक भोजन के रूप में परोसा जाता है वही न्योता भोज की अवधारणा स्वादिष्ट भोज के रूप में की गई है जिसमें बच्चों को फल मिठाई जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिलता है शिक्षक और स्कूल से जुड़े लोग अपने जन्मदिन या खास अवसरों को अब स्कूल के बच्चों के साथ न्योता भोज के रूप में मनाना पसंद कर रहे हैं स्वादिष्ट भोजनों को पाकर उनके चेहरे पर जो संतुष्टि नजर आती है उसे देखकर अपने खास मौकों पर न्योता भोज देने वालों को भी संतुष्टि और खुशी मिलती है और कोई भी व्यक्ति अपने जन्म दिवस या सुख और दुख के कार्यों में बच्चों को इस प्रकार के आयोजन कर के छोटे-छोटे बच्चों को एक विशेष खुशी प्रदान कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्था प्रमुख सुखलाल जायसवाल विनोद चेलक प्रधान पाठक कसडोल संकुल समन्वयक विष्णु फेकर शिक्षक तोरण लाल मंडावी, भोजराम कनौजे, प्रकाश भतपहरी, पूर्व उपसरपंच तुलाराम ढीढी, अकतराम ढीढी अनील बच्चन, संदीप जांगड़े, छोटू साहू, ठेकेदार डहरिया व शिक्षक जनप्रतिनिधि सहित छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button