वड़ोदरा में बड़ा नाव हादसा,नाव पलटने से 16 लोगो की मौत

गुजरात के वडोदरा से बड़ी दुखद खबर आई है. यहां की हरणी झील में नाव पलट गई. नाव पलटने से 16 लोगों की मौत की सूचना है. नाव पर निजी स्कूल के 27 छात्र सवार थे और तो और उन्हें बिना लाइफ जैकेट पहने ही नाव में बिठाया गया था. फायर ब्रिगेड की टीम बाकी छात्रों की तलाश कर रही है.

मृतकों में 14 छात्र और 2 शिक्षक शामिल
नाव पलटने से 16 लोगों की मौत हो गई है. हरणी झील में डूबने से 14 बच्चे और 2 टीचर की मौत हुई है. वडोदरा शहर के बाहरी इलाके में गुरुवार को स्कूली बच्चों को सैर कराने ले जा रही नाव हरणी झील में पलट गई। इस हादसे में 14 छात्रों और दो शिक्षकों की मौत हो गई, जबकि 18 छात्रों और दो शिक्षकों को बचा लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, दोपहर में यह हादसा हुआ। स्कूली बच्चे नदी पर पिकनिक मनाने गये थे सेल्फी लेने के दौरान अचानक बैलेन्स बिगड़ गया और नाव पलट गई।
‘झमता से अधिक बैठे थे छात्र व शिक्षक’
वहीं, इस सम्बंध में लोगो ने कहा कि, बोट में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठे थे, साथ में शिक्षक भी थे.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और डीए से 10 दिन में जांच रिपोर्ट तलब की है।
तालाब का रख रखाव एक निजी कम्पनी के हाथ में है. सीएम भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये मुआवजे का एलान किया है.