PM मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को पड़ोसी देश भूटान पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया। दरअसल, पीएम मोदी भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त करने वाले पहले विदेशी शासनाध्यक्ष बन गए हैं। भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पीएम मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन भूटान दौरे पर हैं और यहां उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है। पीएम मोदी वहां का यह सम्मान पाने वाले पहले विदेशी सरकार के नेता बन गए हैं। उन्हें भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित किया है। दो दिन के भूटान दौरे पर गए पीएम राजधानी थींपू के ताशिचो द्जोंग पैलेस पहुंचे। यहां उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने भूटान के राजा जिग्मे वांगचुक से मुलाकात की थी।