पटेल (मरार ) समाज सामुदायिक भवन लच्छनपुर कोनारी लोकार्पण में पहुंचे पूर्व विधायक गौरी शंकर

विजय सेन लाहोद – पूर्व कसडोल विधायक गौरी शंकर ने लवन क्षेत्र अंतर्गत पटेल (मरार समाज) सामुदायिक भवन लच्छनपुर कोनारी विकास कार्यों का लोकार्पण मे पहुचे इस दौरान पूर्व विधायक गौरी शंकर ने 5 लाख 55 हजार रु विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की। ग्रामवासियों को विकास कार्यों की बधाई देते हुए कहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में जनकल्याण के हित मे प्रतिमान स्थापित करते हुए विकास की ओर सतत रूप से अग्रसर हैं। पूरे देश में छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल की चर्चा है।

साय सरकार ने समाज के सभी वर्गों के जीवन स्तर में सुधार लाने का काम कर रहा है। क्षेत्र में महानदी की अविरल धारा की तरह ही कसडोल विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। कार्यक्रम में लवन राज(पटेल समाज) के अध्यक्ष भाग चंद पटेल प्रान्त अध्यक्ष सुरेंद्र पटेल, उप अध्यक्ष बिश्राम पटेल, महानारायण पटेल, शिव पटेल, सियाराम पटेल, बिपत पटेल, तीजराम पटेल, कुंजबिहारी पटेल मौजूद थे।










