बलौदाबाजार एवं डमरू क्षेत्र में रेलवे लाइनिंग प्रस्ताव होने से क्षेत्र में हर्ष

राकी साहू बलौदा बाजार जिले के डमरु क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डमरू खरचा ग्राम ताराशिवा होते शिवरीनारायण रेलवे लाइन के प्रस्ताव होने से क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल है विदित हो कि रेलवे ने बलौदा बाजार जिला में ट्रेन चलाने के लिए खरसिया से रायपुर होते हुए दुर्ग तक नई रेल लाइन के सर्वे की निविदा जारी की है
वही बलौदा बाजार में नए रेल लाइन के तहत बलौदा बाजार समेत 23 नई रेलवे स्टेशन प्रस्तावित है
इनमें शर्करा ,कंचनपुर जैजैपुर,मल्दा कलान,बिर्रा,मिसदा,शिवरीनारायण तनौद, डमरू ,खर्चा तारा शिव, बलौदा बाजार ,रिसदा,चुचरूंगपुर,देवसुन्दरा,पचरी,सिवनी,बेलदार,आदि गांव सामिल है
वही मिली जानकारी के अनुसार सर्वे का काम लगभग 6 महीने में पूरा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है
ज्ञात हो कि बलोदा बाजार जिले में बहुत पहले लंबे समय से रेलवे लाइन की मांग हो ते आ रही थी वही जिले में विभिन्न खनिज और वन संपदा होने के बावजूद रेल नेटवर्क से नहीं जुड़े थे हुए थे अब बलौदा बाजार क्षेत्र रेल नेटवर्क से जुड़ने से उद्योग के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेंगे