बहुजन समाज पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जनसमस्याओं के समाधान की मांग


लवन,बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने आज लवन नगर पंचायत क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर बलौदा बाजार को एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में प्रमुख मांग के रूप में लवन तहसील परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की नई प्रतिमा स्थापित करने साथ ही नगर पंचायत लवन में पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास की आवश्यकता जताई गई एवं
किसानों की समस्याओं को उठाते हुए बसपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को खाद की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जबकि धन्ना सेठों के गोदामों में खाद भरी पड़ी है। उन्होंने मांग की कि किसानों को केवल सहकारी समिति के माध्यम से ही खाद उपलब्ध कराई जाए।इसके अतिरिक्त, बलौदा बाजार जिले में प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावासों में सीटों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की गई है, ताकि अधिक संख्या में वंचित वर्ग के छात्र लाभान्वित हो सकें।ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में पूर्व विधायक पामगढ़ दुजराम बौद्ध, बसपा जिला अध्यक्ष प्रहलाद साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष डेरहा डहरिया, जिला प्रभारी इंजीनियर रवि रविंद्र, रतिराम टंडन, राजकुमार डहरिया, डॉ. राधे लहरें, उतरा शांडे, डॉ. नोहर भारद्वाज, दुर्गा टंडन, बंशी कठोत्रे, कांशीराम रात्रे, अश्विनी सोनवानी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे वही बसपा के कार्यकर्ताओ नें प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है






