Uncategorized
बोहारडीह समिति में पूजा पाठ कर किया गया धान खरीदी का शुभारंभ

शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 14 नवंबर से सभी खरीदी केंद्रों में प्रारंभ हो गया है इसी के तहत ग्राम बोहारडीह समिति में गांव के वरिष्ठ नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पूजा पाठ कर धान खरीदी का शुभारंभ किया गया प्रथम दिवस धान बेचकर किसानों के चेहरे में रौनक देखने को मिली

इस अवसर पर प्रमुख रूप से समिति प्रबंधक मनहरण साहू,राजेश यादव दुबिचन्द,पुरषोत्तम पटेल,अशवनी बर्मन,रघुपटेल,सुखचंद,श्यामलाल,सहित समिति के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे