दीपोत्सव पर अयोध्या में 2 नए ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बने, 25 लाख दिए से जगमगाई अयोध्या

अयोध्या- दिवाली का त्योहार आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. इससे एक दिन पहले बुधवार को अयोध्या में सरयू नदी के तट पर 8वें दीपोत्सव के अवसर पर 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बने जिसकी मनमोहक तस्वीर सामने आई है. एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा आरती करने और सबसे अधिक दीये जलाने के 2 ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनें.
सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी सहित 55 घाटों पर 2 रिकॉर्ड बनाए गए. यहां 25 लाख से अधिक मिट्टी के दीये एक साथ जलाए गए और 1,121 ‘वेदाचार्य’ (धार्मिक ग्रंथों के शिक्षक) ने एक साथ ‘आरती’ की. दीयों की गिनती की बात करें तो इसे ड्रोन के जरिए किया गया.
इस बार 25.12 लाख से अधिक दीप प्रज्जवलित किए गए. प्रदेश की योगी सरकार में हर वर्ष बढ़ते दीपों के साथ प्रदेश व देश की समृद्धि बढ़ती गई.
2017 में अयोध्या में 1.71 लाख, 2018 में 3.01 लाख, 2019 में 4.04 लाख, 2020 में 6.06 लाख व 2021 में 9.41 लाख, 2022 में 15.76 लाख, 2023में 22.23 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गये थे और रिकॉर्ड बना था.