भालूकोना संकुल में मना संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव

राकी साहू लवन.संकुल केंद्र भालूकोना में संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें संकुल के सभी शालाओं के नव प्रवेशी छात्रा -छात्राएं, पालक शिक्षक एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। नव प्रवेशी छात्र -छात्राओं को गुलाल से तिलक लगाकर एवं पेन- कॉपी आदि उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में संकुल प्रभारी सुरेश कुमार साहू ने सभी बच्चो को नियमित विद्यालय आने एवं मन लगाकर अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया। वहीं संकुल समन्वयक गुरुदयाल कैवर्त्य ने सभी बालको- पालकों एवं शिक्षको को विद्यालय के प्रति अपनापन का भाव रख कर अर्थात् ओनर मेंटलिटी से कार्य करने की मूल मंत्र दिया । सभी शिक्षको को नये शिक्षा सत्र में नये जोश एवं उत्साह से कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत भालूकोना के सरपंच श्रीमती चंद्रिका बाई पटेल, उप सरपंच साधेलाल पटेल ,पूर्व उपसरपंच डेरहाराम विश्वकर्मा,अश्वनी कुमार पटेल युवानेता एवं प्रधान पाठक गोविंदराम घृतलहरे, करनलाल चंद्राकर, श्री पीताम्बर फेंकर, श्रीमती उत्तरा साहू, पुष्पा साहू, हरप्रसाद कश्यप, नारायण सिंह पैंकरा शिक्षकों में चन्द्रकांत वर्मा , दिलीप सिंह, टीका राम जांगड़े, आदिति साहू, ताम्रध्वज साहू, चन्द्र किरण साहू, भारती वैष्णव,संत कुमार साहू, सविता साहू , ताम्रध्वज पटेल , दीपक बंजारे आदि शिक्षक उपस्थित थे।
वही कार्यक्रम का संचालन विशेषर साहू (शिक्षक सिंघारी) ने किया