पानी की समस्या से जूझ रहे अफरीद ग्रामवासी

जांजगीर चाम्पा- जांजगीर चाम्पा जिले के ग्राम अफरीद चन्दाई पारा से मोहल्ले वाले 1 किलोमीटर से भी दूर पानी भरने जा रहे हैं. गांव में पानी की विकराल समस्या बनी हुई है.
जिसके कारण हो रहे मोहल्ले वाले आत्यधिक परेशान हो रहे है.
मोहल्ले के पाइप लाइन को खराब हुए करीबन 1 महीने से भी ज्यादा दिन हो गया है
इसके बावजूद कोई भी एक्शन नही लिया जा रहा है.
इस भीषण गर्मी मे लोग ऊपर से गर्मी से हो रहे परेशान और इसके साथ आ रहा है पानी की समस्या
चंदाई पारा मोहल्ले पानी की समस्या की कोई समाधान नही किया जा रहा है जिसके कारण मोहल्ले वालेप्रतिदिन परेशान हो रहे है.
पाइप लाइन लगने के बाद मोहल्ले वाले को कुछ हि दिन मिला पानी उसके बाद पाइप लाइन मे समस्या आ रही है. पाइपलाइन लगने के बावजूद भी समस्या जस के तस बनी हुई है
जिसको नजर अंदाज किया जा रहा है जिसके कुछ महिलाये रुखमणि लोहार, बिरसपति भैना, इन् सभी का कहना है जल्दी से जल्दी इसका समाधान करना चाहिए.

नल जल योजना भी बेकार हो रही है. ग्राम वासी लंबे समय से पानी के लिए परेशान हो रहे हैं.
संवाददाता -जेके राठौर